अहमदाबाद: अहमदाबाद नर्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को चरस की हेराफेरी का पर्दाफाश कर दो तस्करों को 10 किलो चरस के साथ दबोच लिया है। इस कश्मीरी चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है। यह दोनों कश्मीर से ट्रक में चरस की तस्करी करते थे। पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल और ट्रक जप्त कर लिया है। एनसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में दो शख्स चरस लेकर शहर के वेष्णोदेवी सर्कल के पास से गुजरने वाले है। जिसके आधार पर पुलिस की विशेष टीम यहां पहले से तैनात हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि वैष्णोदेवी सर्कल पर जम्मू कश्मीर पासिंग की ट्रक को जैसे ही देखा गया उसे रोक कर तलाशी ली गई। ट्रक में से 10 किलो चरस मिलने से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की पहचान मुश्ताक भट्ट और सोहैल अहमद गनी के रुप में हुई है। दोनों कश्मीर के रहने वाले है। पुछताछ में दोनों ने बताया कि चरस की डिलीवरी देने पर उन्हें 50 हजार रुपये मिलने वाले थे।
लेकिन यह दोनों कश्मीर से चरस किससे लाये थे और अहमदाबाद में कहां और किसे पहुंचाने वाले थे इस बारे में पुलिस ने कोई पुष्ठी नहीं की है। पुलिस ने बताया कि मुस्ताक भट्ट पहले भी गुजरात में चरस की तस्करी कर चुका है। फिलहाल में मामले की जांच की जा रही है।