ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

अहमदाबाद: अन्य राज्यों की तरह अब गुजरात में भी सिंथेटिक दूध की बिक्री हो रही है। फूड एंड ड्रग्स विभाग ने राज्य के विभिन्न शहरों से दूध के सैंपल लिए थे। इन सैंपल्स के परीक्षण से पता चला है कि डिटरजेंट सहित अन्य केमिकल की मिलावट कर मिलावटी दूध की बिक्री की जा रही है। गोंडल के वसावड़ा गांव में केमिकलयुक्त दूध की बिक्री की जा रही थी।

गुजरात में सिंथेटिक दूध की बिक्री की यह पहली घटना है। इससे सरकार भी चौंक उठी है। राज्य में मिलावटी दूध की बिक्री की अनेक शिकायतें मिल रही थी। फूड एंड ड्रग्स विभाग ने शिकायत के बाद राज्य की डेयरी और पार्लर पर बिक रहे दूध के 352 नमूने लिए थे। इसमें परीक्षण से पता चला कि दूध के 40 नमूनों मे मिलावट है। इसमें मिल्क पावडर मिलाया गया था। इससे पता चला है कि दूध में फेट, एसएनएफ भी बहुत कम है।

राज्य के फूड एंड ड्रग्स आयुक्त एच.जी. कोशिया ने बताया कि प्रदेश में पहली बार माल्टोडेक्सीन डिटरजेंट सहित केमिकल युक्त दूध की बिक्री की जानकारी मिली है। राजकोट के गोंडल तहीस के वसावड़ा गांव में एक व्यक्ति 500 लीटर अमूल दूध में 1500 लीटर केमिकल वाला दूध मिलाकर आसपास के ग्रामीणों और होटल तथा रेस्टोरेंट में बेच रहा था।

इस मामले में फौजदारी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूध में मिलावट रोकने के लिए जांच अभियान जारी रहेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख