अहमदाबाद: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने भारतीय समकक्षीय नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात पहुंचे। नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच दोस्ती की मिसाल बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक रोड शो में दिखी। पीएम मोदी और नेतन्याहू धोलेरा भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने 'आइक्रिएट' का उद्घाटन किया। ऐसा माना जा रहा है कि आइक्रिएट से उद्योगपतियों को फायदा पहुंचेगा और इसीलिए पीएम मोदी गुजरात में इसके चलन के बढ़ने पर जोर दे रहे हैं।
मोदी और नेतन्याहू का रोड शो शहर के हवाई अड्डे से शुरू हुआ और 8 किलोमीटर सफर तय करने के बाद साबरमती आश्रम पर जाकर ख़त्म हुआ। इस दौरान रोड के किनारे करीब पचास से ज्यादा मंच तैयार किए गए थे जहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से आए लोगों ने पीएम नेतन्याहू का झांकियों से स्वागत किया।
पीएम मोदी ने नेतन्याहू के साथ गुजरात की सड़कों पर जनता का अभिवादन स्वीकारते हुए अपनी दोस्ती का नमूना पेश किया। सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं।
साबरमती आश्रम में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू ने संदेश दिया। साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद इजरायली पीएम और उनकी पत्नी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद पत्नी के साथ चरखा चलाया और वहां दोंनों पतंगबाजी भी करते नजर आए। इस दौरान खास बात ये रही की गाइड की भूमिका में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को पूरी यहां की जानकारी दी।
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2014 में भारत की यात्रा पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी को भी पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात लेकर गए थे।