ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

गांधीनगर: मंत्रालय के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल मान गए हैं और अब अपने मंत्रालय का चार्ज भी संभाल लिया है। पटेल ने गांधीनगर में अपने कार्यालय का चार्ज संभाला। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। उन्हें वित्त मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है।

इससे पहले नितिन पटेल ने एक प्रेस वार्ता बुलाकर कहा कि वे आज रविवार को अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, नितिन पटेल ने कहा- मैं सचिवालय जाऊंगा और आज ही मंत्रालय का जिम्मा संभालुंगा।

नितिन पटेल ने आगे कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के फोन कॉल के बाद उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि उन्हें उचित विभाग दिया जाएगा। वित्त और शहरी विकास मंत्रालय जैसे अहम विभाग उनसे लेने के चलते नाराज नितिन पटेल ने शनिवार को कहा था कि उनकी लड़ाई पद के लिए नहीं बल्कि प्रतिष्ठा के लिए है।

उन्होंने कहा कि उनके सम्मान और मर्यादा पार्टी के अंदर वापस बहाल करना चाहिए। नितिन पटेल ने कहा कि उनके समर्थकों की तरफ से बुलाए गए बंद का वह समर्थन नहीं करते हैं और उन्हें वापस लेने की वह अपील करते हैं।

पाटीदार एसपीजी ने मेहसाणा में 1 जनवरी को नितिन पटेल के समर्थन में बंद का ऐलान किया था। ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात की बीजेपी सरकार गवर्नर से नितिन पटेल को नए विभाग देने के बारे में बता सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख