गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना में सत्तारूढ भाजपा शुरूआती खींचतान के बाद निर्णायक बढ़त बनाये हुए हैं और अब तक कुल 182 सीटों में से 46 पर जीत हासिल कर चुकी है और 53 अन्य पर बढ़त लेकर सामान्य बहुमत के लिए जरूरी 92 के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।
उधर पास नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर इवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बहुत सोच समझ कर चुनी हुई सीटों पर इवीएम से छेड़छाड़ की है। मुख्य चुनाव अधिकारी बी बी स्वैन ने बताया कि राज्य भर में 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से अहमदाबाद में तीन और आणंद तथा सूरत में दो दो और शेष 30 जिलों में एक एक हैं।
मतगणना संपन्न होने पर सभी क्षेत्र के एक बूथ के वीवीपैट पर्ची की भी पायलट परियोजना के तहत गिनती और मिलान किया जायेगा।
केंद्रीय सुरक्षा बल समेत कुल 20 हजार सुरक्षाकर्मी मतगणना के दौरान सभी केंद्रों पर तैनात किये गये हैं।