नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के नतीजे अगले सोमवार यानि 18 दिसंबर को घोषित होने वाले हैं। चुनाव परिणाम से ठीक पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एग्जिट पोल को सीधे तौर पर नकार दिया है। हार्दिक पटेल ने पहले चरण के चुनाव में वीवीपीएटी मशीनों पर भी सवाल उठाया है।
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएसी) के नेता हार्दिक पटेल ने कहा, 'पहले चरण में वीवीपीएटी मशीन क्यों इस्तेमाल की गईं? इनका इस्तेमाल वहां हुआ जहां कमी थी। मुझे इस पर सुप्रीम कोर्ट का रुख समझ नहीं आया।'
हार्दिक पटेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे। अगर ईवीएम खराब न हो तो भाजपा चुनाव हारेगी। मुझे ईवीएम पर 100 फीसदी शक है।' पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को कहा था कि सत्तारूढ़ भाजपा को गुजरात विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस को 182 सदस्यों वाली सदन में करीब 100 सीटें मिलने की संभावना है।
राज्य में 9 दिसंबर को हुए पहले चरण के मतदान में विभिन्न जगहों से ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी को लेकर 100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। गुजरात कांग्रेस सचिव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर वीवीपीएटी की 25 प्रतिशत पर्चियों के वोटों से मिलान करने की मांग की है।