ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि 2017 में अगर वह सत्ता में आई, तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी। कांग्रेस जनवरी से बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण का अभियान चलाने वाली है। गुजरात में विधानसभा चुनाव 2017 की दूसरी छमाही में होने हैं। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने अहमदाबाद में कहा, 'हमने सत्ता में आने पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा, 'हम बारहवीं कक्षा उतीर्ण करने वालों को 3,000 रुपये, स्नातकों को 3500 रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट (बेरोजगार) युवाओं को 4000 रुपये देंगे।' सोलंकी ने कहा, 'हमारे अनुमान के मुताबिक राज्य में 50 लाख बेरोजगार युवा हैं। इस फैसले से राज्य के खजाने पर बोझ नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य के विशाल बजट की तुलना में यह बहुत छोटी रकम है।'

विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि (भत्ता के लिए योग्य) बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू होगा और 15 जनवरी को बंद होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख