ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज (सोमवार) राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने किसान की संदिग्ध परिस्थति में मौत के मामले में चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया, जिसके कारण 28 सदस्य निलंबित किए गए। विधानसभा में आज प्रश्नकाल के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य के रायगढ़ जिले में किसान जयलाल राठिया की मौत का मामला उठाया और चर्चा की मांग की। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन सौ एकड़ कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला प्रकरण में आदिवासियांे की भूमि वापसी एवं धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका लगाने वाले याचिकाकर्ता किसान जयलाल राठिया की इस महीने की 16 तारीख को देर रात संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है। खरसिया क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक उमेश पटेल ने कहा कि राठिया ने इस जमीन घोटाले को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। वहीं इस मामले में (जमीन घोटाले मामले में) जिला कलेक्टर ने जांच के बाद पटवारी और पंचायत सचिव पर कार्रवाई की थी। लेकिन इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि आदिवासी किसान राठिया पर भू माफियाओं का दबाव था कि वह याचिका वापस ले। यदि यह साधारण मृत्यु का मामला है तब पुलिस ने क्यों राठिया के परिजनों से बयान लिया था।

वहीं यदि यह साधारण मृत्यु नहीं है तब शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया। बघेल ने राठिया की मौत को संदिग्ध बताया और इस मामले की सीबीआई या कोई सक्षम एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की। अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में विपक्ष द्वारा दिए गए स्थगन प्रस्ताव को वह अपने कक्ष में ही अस्वीकार कर चुके हैं। तब विपक्ष के सदस्यों ने अध्यक्ष अग्रवाल से इस संबंध में एक बार फिर विचार करने का अनुरोध किया और चर्चा की मांग की। लेकिन अध्यक्ष ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और किसान की मौत की जांच की मांग करने लगे। बाद में कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर गए, जिसके कारण 28 सदस्य स्वमेव निलंबित हो गए। बाद में उनका निलंबन समाप्त कर दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख