ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को दावा किया कि सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुफिया विफलता की बात स्वीकार की है और ऐसे में उसे 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। उन्होंने यहां कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी तथा सरकार के साथ खड़ी होगी।

खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘22 अप्रैल को देश में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 बेगुनाह लोग मारे गए। सरकार ने यह माना कि ये खुफिया विफलता है और इसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘जब आपको यह (खुफिया विफलता) मालूम है, पहले ही अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की गई?’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘मुझे यह भी सूचना मिली है, अखबारों में भी यह आया है कि हमले के तीन दिन पहले वहां से खुफिया रिपोर्ट मोदी जी को भेजी गई थी। इसी कारण मोदी जी ने कश्मीर जाने का कार्यक्रम रद्द किया था।’’

रांची: भारतीय जनता पार्टी को झारखंड में बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। साहिबगंज जिले के बरहेट में हूल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में वह जेएमएम में शामिल हुए। सोरेन ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजमहल के सांसद विजय हांसदा और विधायक कल्पना सोरेन सहित झामुमो के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी थे

ताला मरांडी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे थे। इस चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह संथाल परगना की बोरियो सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। ताला मरांडी पूर्व में बोरियो सीट से बीजेपी विधायक रह चुके हैं।

साहिबगंज: झारखंड के बरहेट में दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि चार घायल हो गए हैं। दरअसल, फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी जब बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकराई, तो टक्कर काफी जोरदार थी। दोनों मालगाड़ियों के इंजन के चिथड़े उड़ गए और आग लग गई। ये मालगाड़ियां कोयला ले जा रही थीं।

सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया गया। दोनों लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई है। एक शव को अस्पताल भेजा गया, जबकि खबर लिखे जाने तक दूसरा शव मालगाड़ी में फंसा है।

वहीं, जिन चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है, वे सभी रेलकर्मी और सीआईएसएफ जवान हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल, प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और हादसे की वजह ढूंढने की कोशिश कर रही है। कड़ी से कड़ी जोड़ कर हर एंगल की जांच की जा रही है।

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के विरोध में एनटीपीसी के कर्मी ने काम काज ठप कर दिया है। जिसका असर कोयले की ढुलाई पर पड़ा है। 24 घंटे से कोयला डिस्पैच बंद है। कोल स्लाइडिंग में सन्नाटा पसर गया है। एनटीपीसी के वरीय पदाधिकारी कुमार गौरव हत्याकांड का असर कोल ट्रांसपोर्टेशन में देखने को मिल रहा है। घटना के बाद से कोयला का एक भी रैक बाहर नहीं भेजा गया है।

डिस्पैच ट्रांसपोर्टेशन का काम 24 घंटे से बंद

बानादाग कोल स्लाइडिंग में भी कर्मी और पदाधिकारी नहीं दिख रहे हैं। बानादाग कोल्ड स्लाइडिंग में सन्नाटा पसरा है। हजारीबाग से लगभग प्रत्येक दिन 15 रेक कोयले का ट्रांसपोर्टेशन होता है। जो देश के विभिन्न ऊर्जा संयंत्र तक पहुंचता है। एनटीपीसी केरेडारी में कार्यरत डीजीएम डिस्पैच कुमार गौरव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद केरेडारी चट्टी बरियातू, पकरी बरवाडी सहित डिस्पैच ट्रांसपोर्टेशन का कार्य 24 घंटे से बंद है। हजारीबाग से प्रत्येक दिन 15 रेक कोयला डिस्पैच किया जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख