ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: भाई से तकरार के बाद डीएमके से निष्कासित चल रहे करुणानिधि के बड़े बेटे एमके अलागिरी के तेवर अब ढीले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। अलागिरी ने गुरुवार को कहा कि वे डीएमके में वापस आना चाहते हैं, लेकिन उनके भाई स्टालिन को यह मंजूर नहीं है। याद दिला दें कि 2014 में अलागिरी को उनके पिता करुणानिधि ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

अलागिरी लगातार स्टालिन के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे थे। करुणानिधि के निधन के बाद अलागिरी ने कहा था कि करुणानिधि के सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ता उनके साथ हैं। उन्होंने पांच सितंबर को चेन्नई में एक रैली के आयोजन की घोषणा भी की है। करुणानिधि के निधन के बाद डीएमके के नए अध्यक्ष अब एमके स्टालिन हैं। वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रधान सचिव दुरईमुरुगन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है।

करुणानिधि का निधन 7 अगस्त को हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख