ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नतीजों की बारी है। 19 काउंटिंग सेंटर्स पर वोटों की गिनती जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान कराया गया था। यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताया जा रहा था। ताजा रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड बहुमत हासिल करती नज़र आ रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 46 और आम आदमी पार्टी (आप) 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस का लगातार तीसरी बार भी खाता खुलता नहीं दिख रहा है।

आप के कई बड़े चेहरे पिछड़े

आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े चेहरे पिछड़ते दिख रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन, अवध ओझा अपनी-अपनी सीटों पर बीजेपी से पिछड़ रहे हैं। केवल जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे हैं, लेकिन वहां भी कांटे की टक्कर चल रही है।

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे

जंगपुरा सीट पर पांच राउंड की काउंटिंग के बाद मनीष सिसोदिया 3869 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। मनीष सिसोदिया को अब तक कुल 19222 वोट मिले जबकि बीजेपी के तरविंदर सिंह को 15353 वोट मिले।

शराब ने किया अरविंद केजरीवाल को बदनाम। अन्ना हजारे

दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है। इसको लेकर अन्ना हजारे का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहिए था कि वो उनके लिए काम करेंगे। मैं बार बार बताता था, लेकिन उनके दिमाग में कभी नहीं आया। शराब की दुकानों को लेकर उन्होंने मुद्दा उठाया। शराब की बात क्यों आई, क्योंकि उन्हें धन और दौलत चाहिए था। इसी शराब के कारण वो बदनाम हो गए। इसी कारण लोगों को भी मौका मिला।"

घोंडा सीट पर बीजेपी आगे

घोंडा विधानसभा सीट पर बीजेपी के अजय माहवार को 30340 वोट मिले हैं। वहीं, आप के गौरव शर्मा को 16599 वोट और कांग्रेस के भीष्म शर्मा को केवल 1489 सीटें मिलीं।

सौरभ भारद्वाज 2271 वोटों के अंतर से पीछे

ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज भी पीछे हो गए हैं। बीजेपी की शिखा राय ने 2271 वोटों के अंतर बढ़त बनाई हुई है।

अरविंद केजरीवाल 450 वोट से पीछे

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आठ राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। अरविंद केजरीवाल 450 वोटों से पीछे हो गए हैं और बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर बढ़त बना ली है।

'आप का सफाया होना चाहिए था, वही हो रहा है': रमेश बिधूड़ी

रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी सीट पर अपनी बढ़त को लेकर कहा, "कालकाजी का बुरा हाल था। यहां सड़कें खराब थीं, पानी गंदा था और गंदे पानी का निकास भी नहीं था। पिछले 10 साल में आप ने यहां कुछ काम नहीं किया है। दिल्ली के अंदर 10 साल में हुई अव्यवस्था को देखते हुए आम आदमी पार्टी का सफाया होना चाहिए। कांग्रेस भी अब सिमट गई है, क्योंकि दिल्ली की जनता को कांग्रेस से नफरत है।"

बीजेपी जीती तो सीएम चेहरा कौन?

इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, 'थोड़ा इंतजार करिए, समय के साथ पता चलेगा क्या होता है।' वहीं, दिल्ली में कयास लगाए जा रहे हैं बीजेपी सीएम चेहरों की रेस में खुद मनोज तिवारी सबसे आगे हैं।

चांदनी चौक सीट के चुनावी रुझान में आम आदमी पार्टी आगे

तीसरे राउंड की मतगणना के बाद चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पुनरदीप शाहनी को 16,044 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के मुदित अग्रवाल को 4460 वोट जबकि बीजेपी के सतीश जैन को केवल 1266 वोट मिले हैं।

राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक आगे

सातवें राउंट की काउंटिंग के बाद राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं। बीजेपी के उमंग बजाज ढाई हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे हैं।

छठी बार विधायक बनेंगे मोहन सिंह बिष्ट?

मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "शुरुआती रुझानों में प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रहे 5 बार के बीजेपी विधायक मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री पद के सवाल पर कहा, "पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा।" इस बार भी मोहन सिंह बिष्ट छठी बार प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने 24 हजार से जायदा वोटों की लीड बनाई हुई है।

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज पीछे

ग्रेटर कैलाश सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी की शिखा राय 4 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज यहां पर लगातार बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन फिलहाल वह पीछड़ गए हैं।

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे

दूसरे राउंड के बाद जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया 2300 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां अब तक बीजेपी उम्मीदवार कांटे की टक्कर पर रहे हैं।

कालकाजी से आतिशी पीछे

कालकाजी सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद रमेश बिधूड़ी 1635 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. सीएम आतिशी फिलहाल पीछे हैं।

जनकपुरी से आशीष सूद आगे

जनकपुरी विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड के बाद आशीष सूद लगभग 10000 वोटों से आगे हैं। तिलक नगर से आप के जरनैल सिंह तीन राउंड के बाद 11000 वोटों से आगे हैं। मादीपुर से आपकी राखी बिड़ला 42 वोटों से आगे। मोती नगर से बीजेपी के हरीश खुराना 2000 वोटो से आगे। हरी नगर से बीजेपी के श्याम शर्मा 5000 वोटो से आगे। नांगलोई से बीजेपी के प्रत्याशी तीसरी राउंड के बाद 3000 वोटो से आगे।

आप एक दशक से सत्ता में है, जो फिर से जीत की राह देख रही है। वहीं, बीजेपी 26 वर्षों से जीत का सूखा झेल रही है और वापसी का जोर लगाए हुए हैं। कांग्रेस एक दशक से सरकार से दूर है और चुनाव प्रचार में उसने भी अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश की।

इन प्रत्याशियों की विधानसभा सीट पर हलचल तेज

राजधानी दिल्ली में कुछ सीटें ऐसी हैं जिनपर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। इनमें नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, बादली, ओखला, मुस्तफाबाद, करावल नगर और ग्रेटर कैलाश हॉट सीट है. आप के अरविंद केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, मोहन सिंह बिष्ट और कांग्रेस के संदीप दीक्षित और देवेंद्र यादव की सीटों पर खास चर्चा हो रही है।

एग्जिट पोल में किसे बहुमत?

एग्जिट पोल की बात करें तो टुडेज चाणक्या, चाणक्या स्ट्रैटेजी, मैट्रिज और एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी बहुमत हासिल करती हुई दिख रही है। जबकि दो एग्जिट पोल में आप को बढ़त मिल रही है। अन्य में बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर है। कुछ सर्वे में कांग्रेस अपना खाता खोलती दिख रही है तो कुछ में उसे कोई सीट नहीं मिल रही है।

2020 का परिणाम

2020 विधानसभा चुनाव में 62.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। आप ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। उसने 70 में से 62 सीटें जीत ली थीं जबकि बीजेपी 10 सीटों के भीतर ही सिमट गई थी। कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख