ताज़ा खबरें
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कपूरथला जिले में भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बेअदबी का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कपूरथला केस में कोई बेअदबी नहीं हुई थी। मामले में दर्ज एफआईआर में बदलाव किया जाएगा। रविवार को कपूरथला के एक गुरुद्वारे में ‘निशान साहिब' (सिख ध्वज) को हटाने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति की भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। कपूरथला में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

कपूरथला की घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई इसी तरह की घटना के एक दिन बाद हुई, जिसमें शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री ने आज दूसरी घटना (कपूरथला मामले) में बेअदबी से इंकार किया। चन्नी ने संवाददाताओं से कहा, "कपूरथला मामले में कोई बेअदबी नहीं हुई। यह हत्या थी। जांच चल रही है। प्राथमिकी (एफआईआर) में संशोधन यानी बदलाव किया जाएगा।"

पुलिस ने भी कहा था कि यह घटना चोरी का मामला लगता है और "बेअदबी की कोशिश के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं।"

मारे गए व्यक्ति के पहचान नहीं हुई है। उसके शव को पुलिस जीप से ले जाया गया और शहर के निगर निकाय अधिकारियों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

कपूरथला में बेअदबी के आरोपों में जिस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की गई थी, उसके शव पर घाव के करीब 30 निशान हैं, जो संभवत: तलवार से हमले के कारण हुए थे। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। स्थानीय सिविल अस्पताल के पांच सदस्यीय चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख