ताज़ा खबरें
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

नई दिल्ली: पंजाब में 24 घंटे की भीतर बेअदबी के मामले में पीट-पीटकर हत्या करने का दूसरा मामला सामने आया है। अब कपूरथला में बेअदबी के आरोप में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। ऐसी ही घटना शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई थी। कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के लोगों ने कथित तौर पर रविवार सुबह एक गुरुद्वारे से एक युवक को पकड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक को सुबह 4 बजे निशान साहिब (सिख ध्वज) की 'बेअदबी' करते देखा गया। हालांकि, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस युवक को अपनी हिरासत में ले लिया, लेकिन सिख समूहों ने दबाव डाला कि उससे उनके सामने ही पूछताछ की जाए। स्थानीय लोगों ने पुलिस से हाथापाई के बाद युवक की हत्या कर दी।

मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो में दिख रहा है कि शख्‍स को डंडों से पीटा जा रहा है। बाद में पुलिस उसे अस्‍पताल ले गई जहां उसे मृत घोष‍ित कर दिया गया। पंजाब के पुलिस प्रमुख ने ट्वीट किया, मैंने अमृतसर और कपूरथला की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को गंभीरता से लिया है।

ट्वीट में कहा गया है कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र भंग करने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा। पंजाब में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। #पंजाब स्टैंड टूगेदर।


उधर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी की कोशिश के मामले में पंजाब सरकार ने एसआईटी जांच का आदेश दे दिया है। शनिवार रात स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ चल रहा था। तभी एक शख़्स सचखंड के अंदर पहुंचने के बाद जंगला कूदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया और उनके सामने रखी किरपाण उठाने की कोशिश की। आरोपी को पकड़ने के बाद बेअदबी के आरोप में उसे एसजीपीसी दफ़्तर ले जाया गया था। भीड़ की पिटाई में उसकी मौत होने का आरोप है।

2015 से गुरुग्रन्थ साहिब की बेअदबी की 10 घटनाएं हो चुकी हैं, हाल ही में सिंघू बॉर्डर पर पर एक शख्स की को बेअदबी के आरोप में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में दोनों मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, इन घटनाओं को देखते हुए गुरुद्वारों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की और इसके पीछे साज़िश की बात कही। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख