ताज़ा खबरें
12 घंटों में चार आतंकी हमले: तीन आतंकी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर स‍िंह ने टोक्यो ओलंपिक के जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भारत और पंजाबियों के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि चोपड़ा का परिवार पंजाब से जुड़ा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा (वीएसएम) की शानदार उपलब्धि के सम्मान में, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को उनके 87.58 मीटर के विजयी जेवलिन थ्रो के लिए 2 करोड़ रुपये के विशेष नकद इनाम की घोषणा की।''

बयान में कहा गया है कि एथलीट ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में पढ़ाई की और नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला में भी अभ्यास किया। मुख्यमंत्री ने नीरज चोपड़ा को उनके इस कारनामे पर बधाई देने के लिए ट्विटर का भी सहारा लिया।

उन्होंने ट्वीट किया, "गोल्ड! नीरज चोपड़ा..आपने इतिहास रच दिया है और पूरे देश को गौरवान्वित किया। आपका 87.58 मीटर विनिंग थ्रो आज ट्रैक एंड फील्ड क्षेत्र के दिग्गजों का हिस्सा होगा। भारत आपका ऋणी है! जय हिंद।"

इससे पहले पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 23 वर्षीय एथलीट को 6 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।

23 वर्षीय ने चेक गणराज्य की जोड़ी जैकब वाडलेज और विटेज़स्लाव वेस्ली से आगे निकलने के लिए 87.58 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास दर्ज किया. यह टोक्यो ओलिंपिक में भारत का पहला स्वर्ण पदक है और बीजिंग में 2008 के खेलों में अभिनव बिंद्रा के जीतने के बाद अपने ओलिंपिक इतिहास में देश का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है. नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। उनके स्वर्ण ने इन खेलों में भारत के पदक को सात तक पहुंचा दिया है, जो अब तक का सर्वोच्च है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख