ताज़ा खबरें
12 घंटों में चार आतंकी हमले: तीन आतंकी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह में तल्खी बरकरार है। दोनों ने सोमवार को अपने-अपने समर्थक मंत्री व विधायकों को एकजुट करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ नेता ऐसे भी रहे, जो दोनों तरफ दिखाई दिए। दोपहर को कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर मंत्री और विधायकों से सिद्धू की मुलाकात की ग्रुप फोटो शेयर होने के कुछ घंटों बाद ही कैप्टन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई फोटो अपलोड किए। 


इन फोटो में कैप्टन के सरकारी आवास पर एकत्र हुए मंत्रियों-विधायकों को दिखाया गया है। सिद्धू और कैप्टन से शक्ति प्रदर्शन की विशेष बात यह भी रही कि कुछ चेहरे दोनों तरफ की फोटो में दिखाई दे रहे हैं। दो विधायकों समेत इन नेताओं ने पहले सिद्धू को समर्थन का वादा किया और शाम होते-होते कैप्टन के घर पहुंच पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। दिल्ली में आलाकमान से मिलने के बाद सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। सुबह वह पटियाला से रवाना होकर चंडीगढ़ पहुंचे।

सबसे पहले चंडीगढ़ सेक्टर-2 स्थित कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर पहुंचे। सिद्धू यहां मंत्री-विधायकों से मिले। सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे। इसके बाद सिद्धू पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल समेत कई नेताओं से मिलने उनके घर गए।

 
मंत्री और विधायकों से मुलाकात के दौरान सिद्धू ने कहा कि अभी तो उन्होंने शुरुआत की है। पार्टी की एकजुटता से पंजाब की तस्वीर ही नहीं, तकदीर भी बदलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंजाब के ज्वलंत मुद्दों को लेकर अब आक्रामक होगी। आलाकमान से मिले 18 सूत्रीय एजेंडे के तहत पार्टी कार्यकर्ता कोटकपूरा और बेअदबी कांड जैसे मुद्दों पर फोकस करेंगे। सिद्धू ने कहा है कि जीतेगा पंजाब मिशन को पूरा करने के लिए कांग्रेस परिवार का हर सदस्य मिलकर काम करेगा।

नौजवानों की होगी सुनवाई: सिद्धू
पंजाब कांग्रेस में सेकंड लाइनअप तैयार करने के आलाकमान के मकसद के तहत नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार सुबह पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लो से मिलने उनके घर पहुंचे। सिद्धू ने भरोसा दिया कि नौजवानों से संबंधित सभी मसले पहल के आधार पर हल किए जाएंगे। 

कुछ नेता दोनों तरफ दिखाई दे रहे
 कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर मंत्री और विधायकों से सिद्धू की मुलाकात की ग्रुप फोटो शेयर होने के कुछ घंटों बाद की कैप्टन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई फोटो अपलोड किए। इन फोटो में कैप्टन के सरकारी आवास पर सोमवार को एकत्र हुए उनके समर्थक मंत्रियों-विधायकों को दिखाया गया है। वैसे, सिद्धू और कैप्टन से इस शक्ति प्रदर्शन की विशेष बात यह भी रही कि दोनों ओर से जारी फोटो में कई चेहरे ऐसे हैं, जो दोनों तरफ दिखाई दे रहे हैं। दो विधायक तो ऐसे रहे कि पहले उन्होंने सिद्धू को समर्थन का वादा किया और शाम होते-होते कैप्टन के घर पहुंच पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

कैप्टन की नाराजगी दूर करें सिद्धू: खैरा
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए सुखपाल सिंह खैरा ने नवजोत सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस प्रधान बनाए जाने का स्वागत करते हुए सिद्धू को सलाह दी है कि वे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी को सम्मानजनक तरीके से दूर करें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख