ताज़ा खबरें
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
महाराष्ट्र में क्‍या सपा के नौ प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव! अखिलेश ने बुलाई बैठक
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल
सुरक्षा एजेंसियों से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- 'आपको खुली छूट है'
राजधानी की हवा सर्वाधिक प्रदूषित, उत्तर भारत के पांच शहरों में 300 पार

चंडीगढ़: कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से देशभर में पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसके बाद से अभी तक सभी स्कूलों-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। पंजाब पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने  पांचवी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बुधवार को कहा कि अभिभावकों की मांग पर राज्य सरकार ने गुरुवार से सभी सरकारी, सेमी-गवर्नमेंट और निजी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ''स्कूल खोले जाने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक की अनुमति दी जा रही है। छात्र इस दौरान स्कूल में आकर पढ़ाई कर सकेंगे।''

स्कूल प्रबंधकों को शिक्षा मंत्री द्वारा निर्देशित कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और सावधानियों का सख्ती से अनुपालन करना अनिवार्य है। विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सलाह देते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि कोविड-19 महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

 

शिक्षा मंत्री ने कहा, ''मुख्यमंत्री द्वारा आदेशित सभी निर्देश पालन कर रहे हैं, सभी स्कूल प्रबंधनों को कोरोनो वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।''

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों से फीडबैक लिया है और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। स्कूल प्रमुखों द्वारा छात्रों के वार्षिक परीक्षाओं से पहले आखिरी रिविजन क्लास के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का सुझाव दिया गया। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख