ताज़ा खबरें
12 घंटों में चार आतंकी हमले: तीन आतंकी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि किसान आंदोलन और मालगाड़ियां चलाने पर यदि जल्द फैसला न लिया गया तो सुरक्षा के लिहाज से पंजाब को पाकिस्तान से खतरा हो सकता है। कैप्टन ने कहा कि आईएसआई समर्थित आतंकवादी समूह हमेशा ही पंजाब में गड़बड़ी पैदा करने की ताक में रहते हैं। पिछले कुछ महीनों में पंजाब से 200 से अधिक आतंकी पकड़े जा चुके हैं।

किसानों को नक्सली कहना दुर्भाग्यपूर्ण 

मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और पंजाब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा के बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, इन नेताओं की तरफ से मेरी सरकार के ‘नक्सलवादी ताकतों’ के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया था। साथ ही किसानों को नक्सली कहा गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा के इन नेताओं ने देश के अन्नदाता का अपमान किया है।

 

कैप्टन ने कहा कि यह समय न तो राजनीतिक टकराव में पड़ने का है और न ही आरोप-प्रत्यारोप का है। यह समय मौजूदा स्थिति से बुद्धिमत्ता से निपटने का है। यदि तुरंत कदम न उठाए गए तो निश्चित तौर पर हालात काबू से बाहर होने का खतरा है। 

कैप्टन ने नड्डा को भेजे पत्र में लिखा- ‘आओ हम मिलकर ऐसा हल ढूंढें जो हमारी आर्थिक जीवन रेखा को बर्बाद न करे, बल्कि मौजूदा हालात से प्रभावित हो रहे हर वर्ग को लाभ पहुंचे।’

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख