नई दिल्ली: अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यालय के बाहर धरना दे रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के कार्यकर्ताओं व एसजीपीसी की टास्क फोर्स के बीच शनिवार झड़प हो गई। झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, पिछले महीने से ही सत्कार कमेटी के कार्यकर्ता श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गायब हुए 328 स्वरूपों की जानकारी देने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इसी बीच वहां एसजीपीसी की टास्क फोर्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते यह खूनी झड़प में बदल गया।
एसजीपीसी के महासचिव हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि उन्होंने हमारे आदमियों पर तलवारों से हमला किया। लोगों को चोट लगने की सूचना मिली है जिसमें दो लोग गंभीर हैं। हमारे आदमियों के पास न तो तलवारें थीं और न ही लाठी। हम न केवल इसकी निंदा करते हैं बल्कि प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह करते हैं।
धामी ने कहा है कि यह जानबूझकर किया गया था।