ताज़ा खबरें
12 घंटों में चार आतंकी हमले: तीन आतंकी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई

चंडीगढ़: गांधी जयंती पर भी कृषि कानून के विरोध में पंजाब के किसानों का प्रदर्शन एवं रेल रोको आंदोलन जारी है। शुक्रवार को किसानों के प्रदर्शन का नौंवा दिन है। अमृतसर में किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पटरी पर बैठी है। प्रदर्शन पांच अक्तूबर तक जारी रहेगा।

वहीं जंडियाला गुरु के गांव देवीदासपुर के रेलवे ट्रैक पर बैठी किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी को 31 किसान संगठनों का भी समर्थन मिल गया। मीडिया से बातचीत में संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शिअद (बादल) ने कॉरपोरेट घरानों के इशारों पर किसानों के समानांतर आंदोलन शुरू कर दिया है। सुखबीर बादल की जट सिखों के वोट पर नजर है।

उन्होंने गांवों के लोगों से अपील की कि वे हर चौराहे पर कॉरपोरेट घरानों के उत्पाद फूंककर उन पर पाबंदी लगाने के लिए आगे आएं। पंजाब के सभी रागी जत्थे, ढाडी जत्थे, कवि-लेखकों के साथ-साथ पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के सभी एक्टर और गायक कॉरपोरेट घरानों के उत्पादों के खिलाफ उनका सहयोग करें।

 

तीन अक्तूबर से कांग्रेस का रोड शो, राहुल गांधी आएंगे

कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में होने वाले कांग्रेस के रोड शो को 2 अक्तूबर को सुरक्षा एजेंसियों की क्लीयरेंस नहीं मिलने से एक दिन बाद 3 अक्तूबर से शुरू किया जाएगा। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के कहने पर यह बदलाव किया गया है। रोड शो के रूट को भी छोटा किया गया है।

पांच अक्तूबर को रोड का समापन हरियाणा की सीमा में होगा। इसके बाद हरियाणा से होते हुए दिल्ली में रोड शो संपन्न होगा। किसानों के पक्ष में कांग्रेस पंजाब में 3 से 5 अक्तूबर तक रोड शो का आयोजन कर रही है, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हो रहे हैं।

सूबे और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों की क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण यह रोड शो एक दिन टाल दिया गया है। अब रोड शो 3 अक्तूबर को मोगा के बदनीकलां से शुरू होकर रायकोट तक जाएगा। अगले दिन 4 अक्तूबर को यह यात्रा संगरूर से पटियाला अंतर्गत आने वाले समाना तक पहुंच कर संपन्न होगी।

5 अक्तूबर को पटियाला से शुरू होकर यह रोड शो हरियाणा में प्रवेश कर जाएगा। जहां से होते हुए रोड शो दिल्ली में समाप्त होगा। मिली जानकारी के अनुसार, राहुल की सुरक्षा को देखते हुए रोड शो के रूटों में कुछ बदलाव करते हुए छोटा कर दिया गया है।

बुलेट प्रूफ होगा राहुल का ट्रैक्टर

रोड शो में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सूबे की सरकार बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि राहुल जिस ट्रैक्टर पर सवार होंगे, वह ट्रैक्टर बुलेट प्रूफ होगा। ट्रैक्टर पर सिर्फ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश रावत और कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ही राहुल के साथ बैठेंगे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख