ताज़ा खबरें
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई

चंडीगढ़: पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत होने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए। राज्य के अमृतसर, बटाला और तरनतारन जिलों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह जांच जालंधर के संभागीय आयुक्त, राज्य के संयुक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और संबंधित जिलों के एसपी करेंगे। जांच में इस तथ्य पर भी होगी कि क्या तीनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हैं।

मामले की जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, 'पहली पांच मौतें मुच्छल और तांगरा गांव में हुईं। इसके बाद 30 जुलाई को दो और लोगों की मुच्छल में मौत हो गई। एक और शख्स की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा मुच्छल गांव से ही बाद में दो और लोगों की जान चली गई। वहीं, बाटला में दो लोगों की कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।'

मुख्यमंत्री ने जालंधर डिवीजन के कमिश्नर को किसी भी सिविल/पुलिस अधिकारी या किसी विशेषज्ञ की मदद से जांच की सुविधा देने की स्वतंत्रता दी है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि इस मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, अभी तक पुलिस ने एक महिला को मामले में गिरफ्तार किया है। मामले पर तत्काल गंभीरता से लेते हुए, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह राज्य में चल रही किसी भी प्रकार की शराब बनाने वाली इकाइयों पर नकेल कसने के लिए तलाशी अभियान शुरू करें।

पंजाब पुलिस ने मुच्छल की रहने वालीं बलविंदर कौर को आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं, पहली मौत सामने आने के बाद अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी के अंतर्गत एसआईटी का गठन कर दिया गया था। इसके अलावा- जसविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, कृपाल सिंह और जसवंत सिंह का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार शाम को कराया जाएगा।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख