ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई 34 सदस्यीय पंजाब कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव है, ‘पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन का अंतिम फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है और समिति आगे की कार्रवाई के लिए पार्टी नेतृत्व को अपनी सिफारिश भेजेगी।’ अमरिन्दर सिंह ने कहा, समिति के सभी सदस्यों को राज्य के कुल 117 विधानसभा सीटों के लिए प्रभावित प्रत्याशियों के नाम की सूची सहित एक फाइल दी गयी है। उन्होंने कहा, ‘समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे टिकट पाने के इच्छुक लोगों की फाइल में मौजूद रिपोर्ट कार्ड देखें तथा कल तक अपना विचार बताएं। उसके बाद यह सूची कांग्रेस छंटनी समिति को भेजी जाएगी।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख