ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव बृहस्पतिवार को दिल्ली निवासी रचेल के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ समारोह रात करीब आठ बजे तक चला। सुबह पहले सगाई की रस्म पूरी हुई। उसके बाद शाम को विवाद संपन्न हुआ। शादी में आए एक मेहमान के अनुसार, दिल्ली निवासी दुल्हन का नाम रजनीश है और उन्हें घर वाले प्यार से रचेल बुलाते हैं। सिंदूरदान के बाद तेजस्वी और रचेल एक-दूसरे के हो गए।

शादी के दौरान मीडिया से दूर रहे लालू

इस शादी समारोह को पूरी तरह से व्यक्तिगत व गुप्त रखने का प्रयास किया गया था। मीडिया से खुलकर बात करने वाले बाद लालू यादव ने भी पूरे आयोजन के दौरान मीडिया से दूरी बनाकर रखी। मीडिया को समारोह से दूर रखने के लिए फार्महाउस तक जाने वाले रास्ते पर दर्जन भर से ज्यादा बाउंसर तैनात कर दिए गए।

दिल्ली में मीसा के फार्म हाउस से हुई शादी

दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म स्थित लालू की बेटी मीसा भारती के फार्म हाउस में पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर दोनों परिवार के लोगों के अलावा बेहद करीबी मेहमान मौजूद थे। शादी संपन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने बड़ों का आशीर्वाद लिया। शादी के बाद जब लालू प्रसाद घर की ओर निकल रहे थे तब भी मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन लालू ने काेई बात नहीं की।

इंटरनेट मीडिया में वायरल हुईं तस्वीरें

फार्म हाउस पर बुधवार सुबह से ही सजावट के साथ अन्य तैयारियां की जा रही थी। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व वर्तमान में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी की चर्चा इंटरनेट मीडिया में भी खूब रही। राेहिनी आचार्य नाम के फेसबुक प्रोफाइल से शादी समारोह की छह-सात फोटो पोस्ट की गईं जो देखते ही देखते इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गईं। रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में तेजस्वी यादव को टूटू और दुल्हन को रचेल कहकर संबोधित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इन तस्वीरों में नवदंपति अपने से बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते, एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते, फेरे लेते व फोटो के लिए पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख