ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच राजधानी भोपाल में दस दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह लॉकडाउन 24 जुलाई से लागू किया जाएगा। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल में 24 जुलाई से रात आठ बजे से अगले दस दिनों के लिए लॉकडाउन लागू होगा। मध्य प्रदेश के अलावा मणिपुर में भी लॉकडाउन का एलान किया गया है। मणिपुर में कल यानी गुरुवार की दोपहर 2 बजे से अगले 14 दिनों तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू रहेगा।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार (21 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 24,095 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 756 हो गई है। मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, 'प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में चार, और मुरैना, जबलपुर, सागर, रतलाम, धार, बड़वानी, दतिया, होशंगाबाद, झाबुआ, और गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 299 मौत इंदौर में हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख