भोपाल/इंदौर: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसी के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट को सील करने का आदेश दिया है। प्रदेश में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। आज इंदौर में दो और लोगों की मौत हुई है और सिर्फ इसी शहर में मौत का आंकड़ा 23 पहुंच गया है। इस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने घर से बाहर जाने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है।
इंदौर, भोपाल और उज्जैन पूरी तरह सील
मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल और उज्जैन, इन तीनों बड़े शहरों को पूरी तरह से सील किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहा कि इन तीनों शहरों में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए हैं। इसलिए इन्हें पूरी तरह से बंद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से इन जगहों पर जरूरी सामानों की सप्लाई की सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने इन शहरों से किसी के भी आने-जाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है।
बता दें कि प्रदेश में 300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 150 से अधिक मामले सिर्फ इंदौर से आए हैं। यहां आज दो और लोगों की मौत हुई और आंकड़ा 23 पहुंच गया।