ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 32 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को पार्टी ने गोविंदपुरा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बाबूलाल गौर इस सीट पर ख़ुद या बहू के टिकट के लिए अड़े हुए थे। इंदौर-3 सीट पर भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है। इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ पार्टी टिकट पर इंदौर-4 सीट से क़िस्मत आज़माएंगी। वरिष्ठ पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय को इंदौर तीन विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक कैलाश विजयवर्गीय को टिकट नहीं दिया गया है। उनके स्थान पर महू से ऊषा ठाकुर को टिकट दिया गया है। ऊषा ठाकुर इंदौर तीन से मौजूदा विधायक हैं। इंदौर तीन से इस बार विजयवर्गीय के पुत्र आकाश को टिकट दिया गया है, जो युवा हैं। इंदौर एक से सुदर्शन गुप्ता और इंदौर दो से रमेश मेंदौला को फिर से टिकट दिया गया है। मेंदौला को विजयवर्गीय का काफी करीबी माना जाता है। इंदौर चार से विधायक मालिनी गौड़ और इंदौर पांच पर पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया पर फिर से पार्टी ने भरोसा जताया है।

इंदौर जिले की राऊ सीट से पार्टी ने मधु वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। इस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के जीतू पटवारी ने विजय हासिल की थी।

भोपाल की गोविंदपुरा सीट से वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर विधायक हैं। खबरों में बताया गया था कि पार्टी इस सीट से श्री गौर और उनकी पुत्रवधु कृष्णा गौर को टिकट नहीं देना चाहती थी। इस बात से गौर काफी नाराज थे। उन्होंने काफी मनाया गया, लेकिन वे उन्हें स्वयं या उनकी बहू को टिकट देने की बात पर अड़े थे। पार्टी ने आखिरकार कृष्णा गौर को ही प्रत्याशी बना दिया। 

इसके अलावा होशंगाबाद जिले की सिवनीमालवा सीट को लेकर भी अभी जद्दोजहद जारी है। यहां से मौजूदा विधायक एवं पूर्व मंत्री सरताज सिंह टिकट के लिए अड़े हैं। जबकि पार्टी कोई नया प्रत्याशी चाहती है। अब भाजपा के सिवनीमालवा समेत छह स्थानों पर प्रत्याशी और शेष हैं।

इससे पहले सोमवार को भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। वहीं, इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के 28 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिये भाजपा ने शुक्रवार को अपने 177 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। इस चुनाव में भाजपा ने वर्तमान सरकार के तीन मंत्रियों और करीब 30 से अधिक विधायकों को चुनावी रण में फिर से नहीं उतारने का फैसला किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख