भोपाल: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रवार (17 अगस्त) की शाम को राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। वाजपेयी को उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्या ने मुखाग्नि दी। इस दौरान स्मृति स्थल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष-विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि विसर्जन हरिद्वार में होगा। जानकारी के मुताबिक, 19 अगस्त (रविवार) को हरिद्वार में उनकी अस्थियों को प्रभावित किया जाएगा। इसकी तैयारियों में प्रदेश भाजपा संगठन जुटा गया है।
अटल जी के सम्मान में मध्य प्रदेश की सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है, अटल जी प्रेरणा के श्रोत है और आने वाली पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिल सके इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है की मध्य प्रदेश के स्कूली किताबों में अटल जी की जीवनी को शामिल किया जायेगा ताकि बच्चे अटल जी के बारे में जान सके और उनको अच्छा व्यक्ति और राष्ट्रवादी बनने की प्रेरणा मिल सके।
शिवराज ने स्मार्ट सिटी में अटल जी के नाम पर इन्क्यूबेशन सेंटर भी स्थापित करने का ऐलान किया है, और स्कूलों के अगले ही सत्र से बच्चों को अटल जी की जीवनी पढाई जाएगी।