ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: मध्य प्रदेश के शाजापुर में महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर हिंसा भड़क उड़ी। देखते ही देखते भीड़ का ये गुस्सा ऐसा रूप धारण किया कि लोगों ने कई गाड़ियां फूंक डाली। अज्ञात लोगों ने वहां की कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस बल पहुंची। इसके साथ ही, पुलिस प्रशासन की तरफ से स्थिति नियंत्रण में करने के लिए वहां पर धारा 144 (जहां उस इलाके में 4 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने पर प्रतिबंध हो) लगाई गई।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस हिंसा की वजह पत्थरबाजी है। कार्यक्रम के दौरान पहले किसी ने पत्थरबाजी की जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। देखते ही देखते भीड़ ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि पुलिस को उस पर नियंत्रण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख