ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

ग्वालियर: नई दिल्ली से चलकर विशाखापट्टम जा रही एपी एक्सप्रेस के एसी कोच में आज सोमवार की पूर्वान्ह 11.05 बजे के लगभग ग्वालियर के समीप बिरलानगर में आग लग गई, आग की चपेट में दो कोच आ गए, तत्काल ही ट्रेन को रोककर आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी लगते ही ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन व कलेक्टर राहुल जैन मौके पर पहुंच गये थे, जबकि उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के झांसी मंडल के डीआरएम व अन्य अधिकारी भी विशेष ट्रेन से ग्वालियर के लिए पहुंच रहे थे।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि एपी एसी एक्सप्रेस 22416 दिल्ली से विशाखापट्नम जा रही थी, तभी दोपहर 11.5 बजे जैसे ही ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंची उसके सीलीपर कोच बी-6 और बी-7 में अचानक आग लग गई। हांलाकि अभी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक ट्रेन से धुएं का गुबार उठते ही चालक ने ट्रेन रोक दी।

जीआरपी ग्वालियर और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख