ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

मुरैना: जौरा के शंकरपुरा के पास रावतपुरा गांव में शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया के लोगों ने पथराव व फायरिंग कर दी। हालांकि पथराव व फायरिंग में कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है। यहां से पुलिस को 19 पेटी शराब व भारी मात्रा में खाली बारदाना मिला है। वहीं बागचीनी थाना क्षेत्र के देवी सिंह के पुरा में चल रही शराब फैक्ट्री को शनिवार रात में पुलिस ने पकड़ लिया। यहां से पुलिस को सौ पेटी शराब की बरामद हुईं और मशीनें भी मिली हैं।

जौरा के रावत पुरा में जब पुलिस कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो फैक्ट्री संचालित करने वाले पांचों आरोपी भाग गए। पुलिस जब अवैध शराब, बारदाना और मशीन आदि वाहनों से ला रही थी तो माफिया के लोगों ने ग्रामीणोें के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस किसी तरह बचकर निकल आई और कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ आबकारी, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व हमला करने व कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख