भोपाल: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के बयान पर विवाद छिड़ गया है। प्रदेश के मालवा क्षेत्र के बीजेपी विधायक गोपाल परमार ने कहा है कि सरकार ने जब से लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल करने का नियम बनाया है, लड़कियां घर से भाग कर शादी करने लगी हैं और देश में लव जेहाद शुरू हो गया है।
विधायक ने ये बातें एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहले गांव में बच्चों की शादी बचपन में हो जाती थी तो उस व्यक्ति की मानसिकता साफ हो जाती थी। उन्होंने कहा कि आज अगर किसी की शादी उचित समय पर नहीं होती है तो वह बहक जाता है और फिर लव जेहाद जैसी घटनाएं घट जाती हैं।
गोपाल परमार ने कहा कि लड़कियां कह कर जाती हैं कि पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही हूं और वह किसी लड़के के साथ भाग गयी तो हमारी इज्जत के साथ खिलवाड़ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए यह जरूरी है कि हम यह पता रखें कि हमारी बेटी कहां जा रही है। उन्होंने कहा कि आज के समय में यह ध्यान ही में नहीं है कि छोरियां क्या कर रही हैं।
विधायक गोपाल परमार ने कहा कि बेटी सबसे ज्यादा मां की बात मानती हैं। उन्हें बेटी की हर गतिविधि की जानकारी होती है। इसलिए सभी माताएं-बहनों से मेरा आग्रह है कि वे लव जेहाद के प्रति सतर्कता बरतें। उन्होंने 18 साल की उम्र में लड़कियों की शादी को बीमारी बताया।