ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: व्यापमं घोटाले में हार्ड डिस्क से छेड़-छाड़ के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिवराज सिंह चौहान को आरोपी मानने से इंकार कर दिया है। एजेंसी ने दिग्विजय सिंह के उस आरोप को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हार्ड डिस्क से छेड़-छाड़ किया गया था।

अपनी रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा जब्त की गई हार्ड डिस्क के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। सीबीआई ने हार्ड डिस्क की फोरेंसिक जांच भी कराई थी। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगया था कि व्यापमं के सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा के कम्प्यूटर से बरामद हार्ड डिस्क से छेड़छाड़ की बात कही थी।

जांच एजेंसी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में व्यापमं मामले से जुड़े हार्ड डिस्क छेड़-छाड़ के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने इस चार्जशिट में 490 लोगों को आरोपी बनाया है। इस घोटाले से जुड़े 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 16 लोगों की मौत व्यापमं घोटाले में राज्य पुलिस द्वारा आरोपी बनाए जाने से काफी पहले ही हो चुकी थी।

सीबीआई ने इन मौत के पीछे किसी तरह की साजिश से इनकार किया है। सीबीआई ने कहा कि कई लोगों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख