ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में भाजपा की अहम साझेदार शिवसेना ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि उरी हमले के जवाब में केंद्र सरकार अब क्या कदम उठाने जा रही है। शिवसेना ने पाकिस्तान को बेशर्म देश करार देते हुए यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय निंदा से इस पड़ोसी देश पर कोई असर नहीं पड़ने वाला और इससे ‘बदला’ लेना चाहिए। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे एक संपादकीय में कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा और हमारे सैनिकों को मारने के बाद उसे यूं ही नहीं छोड़ा जाएगा, लेकिन उन्हें यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि आखिर वह कौन सा कदम उठाने जा रहे हैं। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भी उन्होंने ऐसे ही बयान दिए थे।’ पार्टी ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद मोदी ने पाकिस्तान से बदला लेने और दुनिया के सामने उसका असली चेहरा बेनकाब करने की बातें कही थीं, लेकिन जल्द ही सब कुछ भुला दिया गया। शिवसेना ने कहा, ‘हमने उन्हें उनके शामिल होने के सबूत दिए थे, लेकिन हमारा मखौल उड़ाया गया। यदि प्रधानमंत्री दोबारा वही सब करना चाहते हैं तो उन्हें अब कड़े बयान नहीं देने चाहिए।’ पार्टी ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश है। उसे ऐसा घोषित करने में हम अपना वक्त क्यों बर्बाद करें? देश की अर्थव्यवस्था पहले से खस्ताहाल है और वह अनुदानों पर टिका है। उस पर वित्तीय प्रतिबंध लगाकर हमें क्या हासिल होगा? यह सच है कि उसका असली चेहरा बहुत पहले ही दुनिया के सामने आ चुका है । उसे और बेनकाब करने की क्या जरूरत है?’

शिवसेना ने कहा, ‘यह (पाकिस्तान) एक बेशर्म देश है। महज शब्दों से निंदा करके हम क्या हासिल करना चाहते हैं? कुछ करिए, बदला लीजिए। हमारे देश के 125 करोड़ लोग चाहते हैं कि आप पाकिस्तान से बदला लें।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख