ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस ने हिंगोली से मोहम्मद रईसोदीन सिद्धिकी को गिरफ्तार किया है. रईसोदीन स्कूल में मास्टर है. रईसोदीन को परभणी से रविवार को गिरफ्तार मो. इकबाल से पूछताछ के बाद पकड़ा गया है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से लिंक होने के मामले में पिछले एक महीने में परभणी से तीन और हिंगोली से एक यानी कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सबसे पहले 14 जुलाई को नासिरबीन की गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद शहीद की गिरफ्तारी हुई. उसके पास से डेढ़ किलो विस्फोटक और आईडी भी मिले थे. दोनों से पूछताछ के बाद शनिवार की इकबाल शेख को गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र एटीएस का दावा है कि इकबाल के घर से एक पत्र मिला है, जिसमे लिखा है कि वह खुद की इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के आका बगदादी को समर्पित कर चुका है. अब उसी मामले में हिंगोली के जिला परिषद की स्कूल में पढ़ाने वाले रईसोदीन सिद्धिकी की गिरफ्तारी हुई है. मूल रूप से परभणी के ही रहने वाले रईसोदीन पर ही पर ही मामले में पहले गिरफ्तार तीनों युवकों को आईएसआईएस से जुड़ने के लिए बरगलाने का आरोप है.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख