ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार ने गुरुवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल किला वाले भाषण का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा।

महाराष्ट्र के बीड कस्बे में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा, ''महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में ‘‘पुन: वापस आने की’’ बात की। फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में नहीं लौटे, बल्कि एक निचले पद पर वापस आए। कोई सोच सकता है कि वह (मोदी) किस पद पर लौटेंगे।''

दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार (15 अगस्त) को कहा था कि अगले साल 15 अगस्त को भी मैं लाल किले से आपको देश की उपलब्धियां बताऊंगा। अगले साल लोकसभा चुनाव है। इसमें अगर बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत मिलता है तो पीएम मोदी फिर से लाल किले से तिरंगे फहराएंगे।

प्रधानमंत्री ने मणिपुर की महिलाओं का दर्द नहीं समझा: पवार

शरद पवार ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए और उन्होंने इसके बारे में बहुत कम समय चर्चा की। पवार ने कहा, "प्रधानमंत्री ने मणिपुर की महिलाओं के दर्द को नहीं समझा।"

शरद पवार ने कहा, “मणिपुर में समाज और गांवों के बीच विभाजन है, लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, घर जलाए जा रहे हैं, महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है।” पवार ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने का काम राज्य का है। मणिपुर में "डबल इंजन" सरकार है, राज्य में भी बीजेपी का शासन है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह एक ओर स्थिर सरकार देने की बात करती है, लेकिन राज्यों में विधिवत निर्वाचित सरकारों को गिरा देती है।

'पीएम मोदी के साथ खड़ा है पूरा देश'

वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे, क्योंकि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है और वह देश के नागरिकों के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

इससे पहले भी शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस के एक भाषण का उल्लेख किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस ने भी पुन: आने का वादा किया था, लेकिन वह एक सीढ़ी नीचे उतर कर आए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी भी अगले 15 अगस्त पर लालकिले से झंडा फहराने की बात कर रहे हैं। वह न जाने किस रूप में झंडा फहराएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख