ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: गुजरात के 29 वर्षीय एक व्यक्ति को सऊदी अरब के दम्मम से मुंबई आने वाली एक उड़ान में एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सहर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 563 में हुयी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद अंबुदकर के रूप में हुयी है और उसने पूरी यात्रा के दौरान एक एयर होस्टेस के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि गुजरात निवासी अंबुदकर ने विमान के शौचालय में सिगरेट भी पी। विमान के यहां हवाई अड्डे पर उतरने पर आव्रजन जांच के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। एयर होस्टेस की शिकायत पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और विमानन नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। 'हफिंग्टनपोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में कहा, 'मैं विमान में अपना काम कर रही थी तभी अंबुदकर ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा 'चलो ना यार, एक सेल्फी लेते हैं।' मेरे विरोध करने के बावजूद उसने मेरे साथ बदसलूकी की।' रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बारे में याद करते हुए एयर होस्टेस ने बताया, 'मुझे लगा कि कोई मेरे पीछे आ रहा है और जब मैंने मुड़कर देखा तो वह मेरे पीछे खड़ा था।

जब मैं अपने सीट पर बैठ गई तो वह मेरे पीछे खड़ा हो गया और जब मैं उठी तो वह मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगा। उसने मेरा कंधा पकड़ते हुए सीमाएं लांघ दीं और सेल्फी लेने लगा।' आरोपी को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में जांच की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख