ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी शिवसेना ने सोमवार को दावा किया कि जनता मध्यावधि चुनावों के लिए तैयार है। इतना ही नहीं उसके मंत्री भी अपना पद छोड़ने के लिए पार्टी प्रमुख के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। शिवसेना की वरिष्ठ नेता मनीषा कायंदे ने कहा, पार्टी को मुख्यमंत्री के कामकाज के तरीके और जिस तरह से वह खुद को पेश करते हैं, उसे लेकर अप्रसन्नता है। केवल शिवसेना ही नहीं जनता भी भाजपा से परेशान हो चुकी है। फर्जी दावे, घोषणा और हमें बदनाम करने की कोशिशों के साथ भाजपा दागी नेताओं को शामिल कर रही है। ऐसे में लोग मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं। मुंबई और राज्य के अन्य शहरों में निगम चुनावों में तीखे मुकाबले के बीच शिवसेना ने कहा, भाजपा के पास कोई अस्त्र नहीं बचा है, जिससे वह दावा कर रही है कि बीएमसी का कामकाज पारदर्शी नहीं है। यदि उनके दावे सही हैं तो वे हमारे साथ सत्ता में क्यों रहे। पार्टी ने फडणवीस पर प्रचार के दौरान शर्मनाक भाषण देने का आरोप लगाया। पार्टी के मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए शिवसेना ने कहा कि उन्हें विपक्ष की कुण्डली दिखाकर धमकाने के बजाय अपने पद की गरिमा को बचाए रखना चाहिए और सुशासन पर ध्यान देना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख