मुंबई: ठाणे जिले के कल्याण और विटठलवाड़ी स्टेशन के बीच कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन के पांच डिब्बे आज सुबह पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे हुई दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि मुंबई उपनगरीय रेलवे की सेंट्रल लाइन पर रेल सेवा बाधित है वहीं कल्याण—करजत लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि बुधवार ही उत्तर प्रदेश के कानपुर ग्रामीण जिले में रूरा रेलवे स्टेशन के पास पुल पार करते समय अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 62 यात्री घायल हो गए थे। सेंट्रल रेलवे ने ट्विटर पर इस हादसे की जानकारी दी। सेंट्रल रूट की रेल सेवा बाधित होने के चलते बड़ी संख्या में इस रूट से यात्रा करने वाले यात्री प्रभावित हो रहे हैं। रेल की पटरी पर आई दरार को हादसे की वजह बताया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और तकनीकि कर्मचारी मौजूद हैं।
कल्याण-डोम्बिवली प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई हैं।