ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

जयपुर: कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। सचिन पायलट से पहले भी कई कांग्रेसी नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सचिन पायलट ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ''मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आया हो, वह कृपया अपना टेस्ट करवा ले। मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। उम्मीद है कि जल्द रिकवर हो जाऊंगा।''

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत

वहीं, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 13 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2032 तक पहुंच गया, जबकि 2176 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की अब तक कुल संख्या 2,19,327 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2032 हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जोधपुर में 199, अजमेर में 151, बीकानेर में 149, कोटा में 116, भरतपुर में 97, उदयपुर में 78 व पाली में 76 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख