ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

जोधपुर: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य देश के लोगों, खासकर दूरदराज के लोगों को उपलब्‍ध होने चाहिए। जोधपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि कम कीमत पर रोगों की पहचान किए जाने, उनके इलाज और पुनर्वास सेवाओं को विकसित करने की जरूरत है।

उन्‍होंने कहा कि देश के निर्धन से निर्धनतम लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधायें उपलब्‍ध कराने के लिए एम्‍स जैसे संस्‍थान बनाए जा रहे हैं। कोविंद ने कहा कि दुनियाभर में अनुसंधानकर्ता उपचार के पारम्‍परिक तरीकों पर ध्‍यान दे रहे हैं और सरकार भी आयुष सेवाओं को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है।

राजस्‍थान के राज्‍यपाल कलराज मिश्र, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख