ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

जयपुर: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस चाहती है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी को मानना चाहिए और अब इस पर राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबको स्वीकार्य है। सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए। दुनिया आगे निकल रही है, अब इस मामले पर राजनीति बंद होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, जो निर्णय आया है अच्छा है और कांग्रेस पार्टी चाहती है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने।

कुछ राज्यों के विधानसभा व राजस्थान में निकाय चुनाव के परिणाम की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, इसका मतलब है कि संगठन ने और कार्यकर्ताओं ने काम किया है, सरकार की योजनाओं को लोगों ने पसंद किया है। जो परिणाम हरियाणा में आए हैं। महाराष्ट्र में अब कांग्रेस की साझा सरकार बनने वाली है। पूरे देश में माहौल बदल रहा है।

उन्होंने कहा, राजस्थान में हम लोगों ने जिस तरह से काम किया मुझे कहते हुए खुशी है कि कांग्रेस संगठन ने जितनी मेहनत और तत्परता से विपक्ष में काम किया उतनी ही मेहनत से संगठन सत्ता में होने के बावजूद काम कर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख