ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में सीबीआई जांच का आज 10वां दिन है। इस क्रम में सीबीआई ने रविवार को रिया चक्रवर्ती से तीसरी बार पूछताछ की, जो करीब नौ घंटे तक चली। सीबीआई ने रविवार को लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ की है। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे, जबकि शनिवार को सात घंटे की पूछताछ की थी। कुल मिलाकर अब तक रिया से 26 घंटे की पूछताछ हो गई है। वहीं, रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी सीबीआई ने लगातार चौथे दिन पूछताछ की। बता दें कि आज 10:30 बजे के करीब रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थी। 

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती मुंबई के सांताक्रूज में डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निल गई है। रिया से लगातार पूछताछ जारी है। रिया से पूछताछ का यह तीसरा दिन है। इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार और शनिवार को भी रिया से पूछताछ की थी।

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सीबीआई पूछताछ के लिए सांताक्रूज स्थित डीआडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। उनके साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी हैं। इससे पहले शनिवार को जांच एजेंसी ने उनसे सात घंटे तक पूछताछ की थी। रिया से पहले सैमुअल मिरांडा पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस पहुंच गए थे। वहीं सीबीआई ने पूछताछ के लिए सोमवार को अभिनेता की बहन मीतू सिंह को बुलाया है। उनके पिता और अन्य बहनों से भी पूछताछ हो सकती है। इसके अलावा गौरव आर्या ने दिवंगत अभिनेता को जानने से मना किया है। 

गौरव आर्या बोले- मैं सुशांत से कभी नहीं मिला

गोवा एयरपोर्ट पर गौरव आर्या ने कहा, 'इस मामले से मेरा कोई संबंध नहीं है। मैं सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिला। मैं उनसे (रिया) 2017 में मिला था।' बता दें कि आर्या गोवा के अंजुना में स्थित टैमारिंड होटल के मालिक हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 अगस्त से पहले पेश होने के लिए कहा है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच का आज 8वां दिन रहा। पिछले आठ दिनों से मुंबई में डेरा डाले हुई सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। इससे पहले शुक्रवार को भी सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद सीबीआई ने आज करीब 7 घंटे तक रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। आज पूछताछ खत्म होने के बाद सीबीआई ने कल फिर पूछताछ के लिए रिया को समन भेजा है। इस तरह से देखें तो पिछले दो दिनों में सीबीआई ने रिया से लगभग 17 घंटे की पूछताछ की है।

रिया चक्रवर्ती आज सुबह मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थीं, जहां उनसे करीब 7 घंटे तक सीबीआई ने सवाल जवाब किया। इसके बाद वो अपने घर के लिए निकली। इस दौरान उनके साथ मुंबई पुलिस की ओर सुरक्षा भी दी गई थी। दरअसल सीबीआई ने मुंबई पुलिस से रिया को सुरक्षा प्रदान करने को कहा था।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी रिया से शनिवार को भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, रिया से सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, केशव बचनेर और दीपेश सावंत के सामने बैठाकर सवाल पूछे जा सकते हैं।

उधर, ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी आज रिया को पूछताछ के लिए समन दे सकती है। दूसरी तरफ टैलेंट मैनेजर जया साहा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए बयान में कहा है कि उन्होंने कभी किसी को सीबीडी ऑयल जैसा कुछ सप्लाई नहीं किया है। जया के अनुसार सुशांत ने उनसे संपर्क करके बताया था कि वे अवसाद से जूझ रहे हैं। इसी कारण उन्होंने सीबीडी ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने का सुझाव दिया था। सीबीआई रिया चक्रवर्ती से आज दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को 10 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख