ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच का आज 8वां दिन रहा। पिछले आठ दिनों से मुंबई में डेरा डाले हुई सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। इससे पहले शुक्रवार को भी सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद सीबीआई ने आज करीब 7 घंटे तक रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। आज पूछताछ खत्म होने के बाद सीबीआई ने कल फिर पूछताछ के लिए रिया को समन भेजा है। इस तरह से देखें तो पिछले दो दिनों में सीबीआई ने रिया से लगभग 17 घंटे की पूछताछ की है।

रिया चक्रवर्ती आज सुबह मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थीं, जहां उनसे करीब 7 घंटे तक सीबीआई ने सवाल जवाब किया। इसके बाद वो अपने घर के लिए निकली। इस दौरान उनके साथ मुंबई पुलिस की ओर सुरक्षा भी दी गई थी। दरअसल सीबीआई ने मुंबई पुलिस से रिया को सुरक्षा प्रदान करने को कहा था।

 

वहीं, सीबीआई की टीम ने सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार सुबह से ही पूछताछ कर रही थी। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटके मिले थे।

वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित जंजाल की जांच के लिए उन्हें मिले आवदेन वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई को सौंपेंगे। देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, बॉलीवुड में मादक पदार्थों की कथित साठगांठ की जांच के लिए मुझे जो ज्ञापन मिले हैं उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए सीबीआई को सौंपा जाएगा।

 

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख