ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): सुशांत सिंह राजपूत केस की मौत के सिलसिले में जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आखिरकार मामले में मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है। सीबीआई ने अपनी जांच शुरू होने के आठवें दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया है। इसके पहले गुरुवार को जांच एजेंसी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की थी। गुरुवार को मामले में सीबीआई ने पहली बार शौविक चक्रंवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद अब रिया चक्रवर्ती को बुलाया गया है।

सीबीआई ने सुशांत के नौकर नीरज सिंह, उनके दोस्त क्रिएटिव आर्ट डिजाइनर सिद्धार्थ पिठानी, कुक केशव और अकाउंटेंट रजत मेवाती से भी पूछताछ की है। इन सभी डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए लाया गया था, जहां सीबीआई की टीम रुकी हुई है। बता दें कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती सहित मामले में आरोप झेल रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामले में जांच करने की मंजूरी दी थी। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रही हैं।

सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 28 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें रिया पर पैसों की धोखाधड़ी और सुशांत को मानसिक प्रताड़ना देकर उन्हें सुसाइड के लिए मजबूर करने जैसे आरोप लगाए थे। इसके बाद 31 जुलाई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी।

ईडी ने जांच में रिया का फोन जब्त किया था, जिसमें कथित रूप से कुछ ऐसे वॉट्सऐप चैट्स मिले, जिनके बाद ड्रग्स के इस्तेमाल का एंगल सामने आ गया। ईडी ने इसके लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को संपर्क किया, जिसने मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख