नई दिल्ली/मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर के थाने में एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है। उन्होंने अपनी अर्जी में पटना में दर्ज मामले की जांच मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की है। उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच पहले से ही मुंबई पुलिस कर रही है।
रिया चक्रवर्ती ने इस संबंध में कहा है कि इस मामले में पहले से ही जांच चल रही है, एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती। वकील सतीश मानशिंदे के मुताबिक, जब पहले से ही जांच मुंबई में चल रही है और इसकी पूरी जानकारी लोगों को है तो ऐसे में बिहार में इसी मामले में एक ही घटना पर मुकदमा दर्ज करना गैरकानूनी है। सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों की अनदेखी है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट ने एक ही मामले में कई राज्यों मे दर्ज एफआइआर को सबसे पहले जांच शुरू करने वाले राज्य की पुलिस को ट्रांसफर किया है।
रिया चक्रवर्ती ने यह भी कहा है कि गवाह मुंबई में अपने बयान दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में एक घटना की दो जगह जांच नहीं चल सकती है। याचिका में कहा गया है कि रिया जांच में सहयोग करना चाहती है।
पटना सेंट्रेल जोन के इंस्पेक्टर जनरल संजय सिंह ने इस संबंध में मंगलवार को कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर सुसाइड के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गया है। एफआईआर में रिया के परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य छह लोगों के नाम भी हैं। सुशांत के पिता ने रिया पर यह 16 गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुशांत के पिता ने यह आरोप लगाया है कि उनके बेटे को रिया से मिलने के बाद ही यह पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है, उससे पहले तक वह बिल्कुल ठीक था। पिता ने दावा किया है कि रिया ने पेशेवर लाभ उठाने के लिए सुशांत और उनके स्टारडम का इस्तेमाल किया।