ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: बजट 2019 में सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। बजट भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम देने का ऐलान किया है। बता दें कि इससे फिल्ममेकिंग पहले से आसान हो जाएगी। इससे उन्हें शूटिंग परमिशन के लिए कई अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और एक ही वेब पोर्टल पर शूटिंग के लिए जरूर सारे क्लीयरेंस आसानी से मिल जाएंगे। बजट भाषण के दौरान पीयूष गोयल ने कहा, 'मनोरंजन जगत से कई लोगों को रोजगार मिलता है और हम सभी फिल्में देखते हैं। उन्होंने कहा पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।'

उन्‍होंने बताया कि शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस मिलेगा जैसा विदेशी फिल्मों को मिलता रहा है। साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि सिनेमा हॉल में लगने वाले 12 फीसदी जीएसटी को सरकार कम करने का मन बना रही है, लेकिन यह फैसला जीएसटी कांउसिंल द्वारा ही तय किया जाएगा।

इस घोषणा के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। मधुर भंडारकर ने सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सिनेमा की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस और पायरेसी पर रोक से फिल्म् जगत को फायदा होगा। ​अमान मलिक और विवेक अग्निहोत्री ने सरकार की घोषणाओं को लाभदायक बताया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख