ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके अल्पसंख्यक वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। इमरान खान ने लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह मोदी सरकार को दिखा देंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा सलूक किया जाता है। साथ ही पाक पीएम ने कहा था कि भारत में जो कुछ हो रहा है वह मुसलमानों के खिलाफ असहिष्णुता का उदाहरण है। इस पर पलटवार करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें उन मुद्दों पर बात नहीं करनी चाहिए जो उनसे संबंधित नहीं हैं।

संडे एक्सप्रेस से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'मुझे लगता है कि मिस्टर खान को अपने देश पर ध्यान देना चाहिए, बजाय इसके कि वो ऐसे मुद्दों पर कमेंट करें जो उनसे ताल्लुक भी नहीं रखते। हमारे देश में 70 साल से लोकतंत्र बना हुआ है और हम जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है।' दरअसल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खान का बयान नसीरुद्दीन शाह की भारत में भीड़ द्वारा की जाने हिंसा को लेकर टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच आया था।

नसीरुद्दीन शाह भारत में भीड़ द्वारा पीट पीटकर मार डालने के मामलों को लेकर अपनी टिप्पणी के कारण विवादों में आए थे।

एक वीडियो सामने आया था जिसमें नसीरुद्दीन ने कहा था- कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। ऐसे माहौल में मुझे अपनी बच्चों के बारे में सोचकर फिक्र होती है। उन्होंने यह टिप्पणी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में हुई घटना के संदर्भ में की थी। उनके इस बयान का काफी विरोध हो रहा है। पाक पीएम इमरान खान ने इस विवाद में कूदते हुए शनिवार को भारत को नसीहत दी थी कि वह भारत की सरकार को दिखा देंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा सलूक किया जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख