नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनास के साथ शनिवार को शादी के बंधन में बंध गईं. जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में कैथोलिक रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई। यह शादी दोनों परिवारों और तमाम परिचितों की मौजूदगी में हुई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास की शादी के लिए मेहमानों का जोधपुर पहुंचना जारी है।
बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा जोधपुर के उमेद भवन पैलेस होटल में रविवार को हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करेंगी। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के लिए दुनिया भर से मेहमान पहुंच रहे हैं। हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के प्रियंका-निक की शादी में शामिल होने की उम्मीद है। लेकिन प्रियंका चोपड़ा की शादी के लिए कुछ विदेशी बाराती भी आए हैं, जिन्होंने एयरपोर्ट पर आते ही धमाल काट दिया। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का कार्यक्रम 2-3 दिसंबर तय है।
जोधपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रियंका चोपड़ा की शादी में शरीक होने के लिए विदेशी मेहमान आए हैं और वे एयरपोर्ट से बाहर आते ही खुशी के मारे नाचने लगते हैं। खास यह कि विदेशी मेहमान जहां खुशी से डांस करते हैं, वहीं वे पीसी पीसी भी चिल्लाते हैं और खूब मस्ती करते हैं।