ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: सिनेमा की दुनिया से राजनीति की दुनिया में परचम लहराने वाली तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ए.आर. रहमान, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत, विजय और धनुष सहित सिनेमा जगत की तमाम दिग्गज हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। सोमवार रात 11.30 बजे उनका 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जयललिता के निधन की घोषणा के साथ पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा, जयललिता जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वह एक मजबूत महिला थीं। शाहरुख खान ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा, जयललिता जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ए.आर. रहमान ने कहा, जयललिता को प्यार करने वाले लोगों के प्रति मेरी सहानुभूति है। हमेशा उनकी याद आएगी। रणदीप हुड्डा ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा- एक कलाकार जिन्होंने बहुत सारी वास्तविक चीजें कीं जिनसे काफी संख्या में लोग प्रभावित हुए। वह नारीवाद का एक सही उदाहरण हैं। भगवान अम्मा की आत्मा को शांति दें। हेमा मालिनी ने कहा, देशभर के लोगों की तरह तमिलनाडु ने भी जयललिता को पसंद किया। वह काफी सम्मानित नेता थीं जिन्होंने पुरुषों की दुनिया में अपने लिए अलग जगह बनाई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। प्रभुदेवा ने जयललिता को दी श्रद्धांजलि में कहा, आप हमारे प्रेरणा के स्रोत, कई मायने में महान मुख्यमंत्री थीं।

आप सदैव याद की जाएंगीं। भगवान अम्मा की आत्मा को शांति दें। इन लोगों के अलावा कुणाल कोहली और कैलाश खेर ने भी जयललिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत, विजय और धनुष सहित तमिल फिल्म जगत के कई कलाकारों ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी। विजय तमिल सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए सबसे पहले राजाजी हॉल पहुंचने वाले तमिल फिल्म जगत के कलाकारों में शामिल थे। रजनीकांत ने अपनी पत्नी और बेटियों के साथ पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा धनुष, शिवकार्तिकेयन, सत्यराज, कार्थी और विजय सेतुपति भी जयललिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख