मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन अभिनेता जॉन अब्राहम बोल्ड और बहादुर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से बेहद प्रभावित हैं। फिल्म ‘फोर्स-2′ के गाने ‘रंग लाल’ को जारी करने के मौके पर सोनाक्षी के साथ मौजूद अभिनेता ने कहा, यह निर्देशक का विशेषाधिकार है कि वह महिला कलाकारों को इस तरह के एक्शन करने का अवसर प्रदान करता है। हम उन्हें नाचते और गाते देखना पसंद करते हैं, इसलिए बदलाव के तौर पर जब मेरे जैसा शख्स महिलाओं को एक्शन करते देखता है तो वह बहुत प्रभावित होता है। जॉन ने कहा कि जब शूटिंग के दूसरे दिन एक विस्फोट के बाद उन्हें सोनाक्षी के साथ कूदना था तो वह अभिनेत्री को लेकर चिंतित थे, लेकिन अभिनेत्री ने इसे कर दिखाया। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि सोनाक्षी कुछ भी कर सकती हैं। अभिनेता (43) के मुताबिक, सोनाक्षी ने किसी भी एक्शन दृश्य के लिए मना नहीं किया और सहजता के साथ किया। ‘रॉकी हैंडसम’ के अभिनेता ने पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़े विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें लगता है कि पहले ही इस बारे में काफी बोला जा चुका है। अभिनेता ने कहा कि देश उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गाना ‘रंग लाल’ ही सब कुछ कह देता है। गाने की टैगलाइन ‘इंडिया स्ट्राइक्स बैक’ (भारत का पलटवार मुहतोड़ जवाब) है। ‘फोर्स-2′ 2011 की सफल फिल्म ‘फोर्स’ का सीक्वल है।
अभिनय देव निर्देशित इस फिल्म में जॉन एसीपी यशवर्धन और ताहिर भसीन आतंकवादी की भूमिका में हैं। सोनाक्षी रॉ एजेंट बनी हैं। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।