ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने आरोन फिंच को हटाकर स्टीव स्मिथ को अगले महीने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान चुना है, जबकि पीटर नेविल उपकप्तान होंगे। फिंच अक्तूबर 2014 से टी-20 कप्तान हैं, लेकिन स्मिथ टेस्ट और वनडे दोनों में कप्तानी कर रहे हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता राड मार्श ने कहा कि अब उनको टी-20 में भी कप्तानी सौंपने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आरोन फिंच ने उम्दा कप्तानी की है और वह टीम के सम्मानित खिलाड़ियों में रहेंगे, लेकिन अब स्टीव को तीनों प्रारूपों में कमान सौंपने का समय आ गया है ।

पुणे: तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका से मिली हार पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार की गई पिच भारतीय विकेट की बजाय इंग्लिश विकेट था। मैच के बाद धौनी ने कहा कि जिस तरह के विकेट पर हम पिछले एक महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं, उससे यह विकेट पूरी तरह से अलग था। यह इंग्लिश विकेट की तरह ज्यादा था। उछाल वाली और अलग तरह की पिच थी। विकेट को सही तरह से रोल नहीं किया गया। विकेट को देखते हुए हम बड़े शॉट नहीं खेल पाए जैसा कि हम खेलते हैं। उनसे पूछा गया कि एक महीने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के बाद क्या भारतीय परिस्थितियों में ढलना मुश्किल रहा, इस पर धोनी ने कहा कि भारतीय परिस्थितियों से ज्यादा इंग्लिश परिस्थितियां थीं। धौनी ने कहा कि उन्हें लगा कि अगर 25-30 रन और बनते तो इससे मुकाबला और दिलचस्प हो सकता था।

गुवाहाटी: एक दिन पहले बांग्लादेश पर 4-1 से शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में सोमवार को हुए अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। कड़े संघर्ष के बीच शुरू हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान को 11वें मिनट में ही पहली सफलता मिल गई जब कादिर ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पाकिस्तान ने लगातार आक्रामक रवैया अपनाए रखा और कादिर ने 37वें मिनट में अपना और टीम का दूसरा गोल जड़ टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। इस बीच भारतीय टीम को गोल करने के अवसर मिले लेकिन वह किसी भी मौके को भुना नहीं सकी। वापसी की कोशिश कर रही भारतीय टीम को 53वें मिनट में पहली सफलता मिली जब मनदीप सिंह ने शानदार गोल कर अंकों का फासला कम किया। दोनों ही टीमों की तरफ से फिर कोई अन्य कोई गोल नहीं किया जा सका और पाकिस्तान ने मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए श्रीलंका को 12-1 के बड़े अंतर से धोते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए चौथे ही मिनट में अपना पहला गोल दाग दिया।

गुवाहाटी, मेजबान भारत ने तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती और साइक्लिंग में अपना दबदबा कायम रखते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के तीसरे दिन रविवार को अपनी स्वर्ण पदक संख्या 28 पहुंचा दी और कुल पदक संख्या के मामले में भी वह सबसे आगे निकल गया। भारत के 28 स्वर्ण, 12 रजत और तीन कांस्य सहित कुल 43 पदक हो चुके हैं। श्रीलंका आठ स्वर्ण सहित 38 पदकों के साथ दूसरे और पाकिस्तान दो स्वर्ण सहित 13 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश ने भी दो स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में अपनी स्वर्णिम उपस्थिति बना ली है। मेजबान भारत ने तरणताल में अपना दबदबा कायम रखते हुए दो सैग खेल रिकॉर्ड सहित चार स्वर्ण पदक जीत लिए। भारोत्तोलन में मेजबान को तीन स्वर्ण हाथ लगे जबकि कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने अपना तूफानी प्रदर्शन कायम रखते हुए चार स्वर्ण पदक जीत लिए। वुशू और साइक्लिंग में भारत को एक-एक स्वर्ण पदक हासिल हुआ। स्टार तैराक संदीप सेजवाल ने तरणताल में अपना तहलका जारी रखते हुए पुरुषों की 100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में एक मिनट 03.14 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण जीत लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख